रायपुर– रायपुर रेल मंडल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तारतम्य में आज दिनांक 15 मार्च 2021 रायपुर रेल मंडल के उल्लास भवन में श्रीमती राधा गुप्ता अध्यक्षा सेक्रो के मूख्य आतिथ्य में 100 से भी अधिक महिला कर्मचारियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया । डॉ दर्शनिता बी अहलूवालिया अपर मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी और अपने परिवार के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में योगदान हेतु सर्वदा अग्रणी होने की बधाई दी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षा राधा गुप्ता ने बताया कि विषम परिस्थिति में महिलाओं द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के कारण ही कोविड के इस संक्रामक स्थिति में भी सरलता और सहजता से भारत ने अभूतपूर्व कार्य किया है और आगे भी सतर्क रहने हेतु हिदायत दी है और इसी कारण अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संस्मरण हेतु महिलाओं का विशेष संस्तुति की गयी है ।
श्री प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी महिला सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उपाध्यक्षा सेक्रो श्रीमती शिखा विश्नोई भी उपस्थित रही।
इस अवसर पर स्वागत भाषण में पूनम चौधरी वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक द्वारा महिलाओं के उत्तरोत्तर और बौद्धिक विकास पर योगदान हेतु मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम के अंत में खुशबू कुमारी वरिष्ठ मंडल भंडार प्रबंधक ने सबको बधाई दी । इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गाने और विभिन्न खेलों में अपने प्रतिभा दिखाया उपस्थित सभी महिला कर्मचारियों को अध्यक्षा राधा गुप्ता के कर कमलों से पारितोषिक भेंट की गई महिलाओं ने उत्कृष्ट कार्य में के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है इसे सदा सराहा जाना चाहिये, रायपुर मंडल में महिला कर्मचारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और इसी के तारतम्य 20 महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भी दिए गए । अंत मे महिलाओ ने उनके पसंदीदा गुपचुप, चाट मसाला छोले भटूरे एवं लजिज मिठाई का स्वाद लिए । महिलाओं ने इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भी भागीदारी ली और व्यस्ततम जीवन को आसान करने की उदाहरण पेश की।