पटना. बिहार विधानसभा – नीतीश कुमार सरकार के पुलिस विधेयक को लेकर राजद समेत विपक्षी दल के सदस्यों का बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा जारी है. राजद के विधायक विधानसभा स्पीकर के कमरे के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ज्यादा हंगामा होने पर दंगा पुलिस को भी बुलाया गया. साथ ही पटना के डीएम और एसएसपी भी भारी पुलिस फोर्स के साथ सदन के अंदर पहुंचे. इस दौरान विपक्षी सद्स्यों ने जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान समेत पुलिसकर्मियों के साथ भी जमकर धक्का मुक्की की है. हालात, काबू से बाहर हैं. इससे पहले विधेयक को लेकर हुए हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव को पुलिस हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाने पहुंची
विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को उनके ही चैंबर में बंधक बना दिया। DM और SSP के साथ धक्का-मुक्की की गई । चैंबर के पास विपक्ष के विधायक पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए। इसके बाद एक-एक कर विपक्ष के विधायकों को सुरक्षाकर्मी बाहर फेंकने लगे। जिसमें मकदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए हैं।