होली पर्व के मौके पर पूर्वांचलवासियों को प्रदेश सरकार ने रविवार को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन व शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गोरखपुर से लखनऊ की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले मुख्यमंत्री व केंद्रीय राज्यमंत्री ने यहां गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गोरखपुर के साथ UP के पांच हवाई अड्डों से प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। दो नई उड़ान की शुरूआत 29 मार्च से हो जाएगी। अब चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज से यात्रा कर सकेंगे।

अब 88 शहरों की एयर कनेक्टिविटी:नंदी
UP के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि चार साल पहले यूपी से 28 शहरों के लिए ही हवाई सेवा थी और अब यहां से 88 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल ने कहा कि सरकार की योजना यहां के टर्मिनल में यात्रियों की संख्या 1000 तक पहुंचाने की है।