केंद्र सरकार ने  छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ देश का ऐसा दूसरा राज्य है जहां 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज मिले। शनिवार रात तक की स्थिति में छत्तीसगढ़ से 3162 मरीज मिले थे। महाराष्ट्र देश में नंबर वन है, शनिवार को इस राज्य से 35726 मरीज एक दिन में मिले। तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 2886 मरीज मिले।

शनिवार रात तक की स्थिति में एक्टिव मरीज सबसे ज्यादा हैं उनमें दुर्ग में 6679, रायपुर में 4858, राजनांदगांव में 893, बेमेतरा में 585, बिलासपुर में 857, धमतरी में 289, सूरजपुर में 258, रायगढ़ में 218, कोरबा में 302 और सुकमा में सबसे कम 14 एक्टिव मरीज हैं।

जिन शहरों में सबसे अधिक संक्रमितों की पिछले 1 साल में मौत हुई, उनमें दुर्ग जिले में 707, राजनांदगांव में 196, बालोद में 103, रायपुर में 870, जांजगीर-चांपा में 244, बिलासपुर में 224, रायगढ़ में 327, बस्तर में 93, कांकेर में 68, बीजापुर में 28, सरगुजा में 100 लोगों की मौत हो चुकी है।

भूपेश बघेल ने होली त्योहार पर प्रदेश में गाइडलाइन तय की है । साथ ही कलेक्टर रायपुर ने जिले में धारा 144 लागू करते हुए लोगो को एहतियात के तौर पर सोशल दूरी बनाए रखने और मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया का आदेश जारी किया है।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि होली हमारा बड़ा त्योहार है, लेकिन कोरोना कल में सुरक्षा के साथ परिवार के लोगों को तिलक लगाकर होली मनाएं। कोरोना बहुत ज्यादा फैल रहा है, जान है तो जहान है, हम सुरक्षित रहेंगे तो अगली होली खेल लेंगे। मैंने पिछली बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दुर्ग रायपुर और बेमेतरा में संक्रमितों की स्थिति चिंताजनक है लेकिन प्रशासन अलर्ट है।