टेक इन्वेन्शन भारत में लाई दुनिया की पहली और एलडीपीईयुनिडोज़ पैक में एकमात्र ओरल कोलेरा वैक्सीन युविकोल-प्लस®

2025 तक भारत में हैजा की वैक्सीन की 83 मिलियन खुराकों की आवश्यकता होगी।

नई दिल्ली – टेक इन्वेन्शन लाईफकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने दुनिया की पहली और एलडीपीई (लो डेंसिटी पाॅलीएथीलीन) युनिडोज़ पैक में एकमात्र ओरल कोलेरा वैक्सीन युविकोल-प्लस® के लिए मैसर्स युबायोलोजिक्स कंपनी लिमिटेड (युबायोलोजिक्स), दक्षिणी कोरिया के साथ साझेदारी की है। युविकोल-प्लस® को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा क्वालिफाय किया गया है। युबायोलोजिक्स अब तक यूएन हेल्थकेयर एजेन्सियों को पचपन मिलियन खुराकों की आपूर्ति दे चुका है। युविकोल-प्लस® की आपूर्ति दुनिया भर के तकरीबन बाईस देशों में दी जाती है।

युविकोल-प्लस® का एलडीपीई युनिडोज़ पैक न केवल इस्तेमाल में आसान और सुरक्षित है, बल्कि टूट-फूट, संग्रहण, परिवहन एवं व्यर्थ प्रबन्धन जैसी सभी पारम्परिक समस्याओं को भी कम करता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक कोलेरा यानि हैजा के कारण मुत्यु दर तीन फीसदी है, जो खासतौर पर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश है जहां हैजा का आर्थिक बोझ सबसे अधिक है और ज़्यादातर राज्यों में बीमारी बढ़ने के साथ स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है। ज़्यादा आबादी और कम हाइजीन, हैजा के फैलने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, साफ पानी और सेनिटेशन सुविधाओं की कमी इस बीमारी के प्रसार का मुख्य कारण है।

वैक्सीन की सीमित उपलब्धता देश भर के संवेदनशील लोगांे तक इसे पहुंचाने के प्रयासों में रूकावट पैदा करती है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य है कि हैजा से पीड़ित होने वाले हज़ारों बच्चों को वैक्सीन देकर इस रोग से बचाया जा सकता है। क्योंकि प्रमाणित हो गया है कि वैक्सीन यानि हैजा का टीका इस घातक बीमारी पर लगाम लगाने में बेहद कारगर है। एक अनुमान के मुताबिक 2025 तक भारत में हैजा की वैक्सीन की 83 मिलियन खुराकों की आवश्यकता होगी।

इस संदर्भ में  टेक इन्वेन्शन के संस्थापक एवं सीईओ श्री सईद अहमद ने कहा, ‘‘हम भारत में हैजा के संभावी जोखिम को कम करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदित ओसीवी लाने के लिए प्रयासरत हैं। किफ़ायती, इस्तेमाल में आसान, सुरक्षित एवं प्रभावी वैक्सीन के ज़रिए हम 2030 तक हैजा उन्मूलन के लिए भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के लक्ष्यों को हासिल करने में अपना योगदान देना चाहते हैं।’’

युबायोलोजिक्स के सीईओ श्री येओंग-ओके बाईक ने कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा युनिडोज़ पैक में अनुमोदित हैजा की वैक्सीन-युविकोल-प्लस® के माध्यम से भारतीय बच्चों के जीवन को बचाना और उनमें हैजा के जोखिम को कम करना युबायोलोजिक्स एवं टेक इन्वेन्शन की इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य है। जल्द ही हम तीसरे चरण के परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं और इसे सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद वैक्सीन इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगी।’’

 

टेक इन्वेन्शन लाईफकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बारे मेंः

एक युवा वैज्ञानिक संगठन विकासशील देशांे में ज़रूरी नोवेल वैक्सीनों एवं बायोथेरेप्युटिक्स की सुलभता को सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। विकासशील देशों में नोवेल वैक्सीनों एवं बायोथेरेप्युटिक्स की सामरिक क्षमता को बढ़ाना टेक इन्वेन्शन का मुख्य उद्देश्य है।

युबायोलोजिक्स कंपनी लिमिटेड के बारे मेंः

युबायोलोजिक्स कंपनी लिमिटेड एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है जो विश्वस्तरीय महामारी के खिलाफ़ वैक्सीनों तथा नए संक्रमणों और एंटीबायोटिक रेज़िस्टेन्स के लिए बैक्टीरियल वैक्सीनों के विकास पर ध्यान केन्द्रित करती है। युबायोलोजिक्स दुनिया में ओरल कोलेरा वैक्सीन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।

युविकोल-प्लस®ओरल कोलेरा वैक्सीन का लिक्विड फाॅर्मुलेशन है जिसमें हीट या फाॅर्मेलिन से इनएक्टिवेटेड विब्रियो कोलेरा के व्1 और व्139 शामिल हैं। वैक्सीन का विकास युबायोलोजिक्स कंपनी लिमिटेड द्वारा इंटरनेशनल वैक्सीन इन्सटीट्यूट के सहयोग से किया गया है। हैजा की यह वैक्सीन विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुरूप है।

युविकोल-प्लस®युबायोलोजिक्स कंपनी लिमिटेड का पंजीकृत टेªडमार्क है।