भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज स्मार्ट उद्यान में वृक्षारोपण के बाद कोरोना नियंत्रण प्रयासों पर दी गई जानकारी –

  • प्रदेश में आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन,इंजेक्शन और बेड आदि की व्यवस्था की जा रही है।
  • प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं है। प्रदेश को यह 21,000 प्राप्त हो चुके हैं, कल 12,000 अतिरिक्त मिलेंगे। आवश्यकता हुई तो हवाई सेवाओं का उपयोग भी इन्हें बुलवाने के लिए किया जा सकता है।
  •  प्रदेश में 280 मेट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि अनावश्यक ऑक्सीजन का उपयोग ना हो. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट भी लग रही हैं. उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में यह शुरू हो गई हैं .हवा से ऑक्सीजन पृथक कर मरीजों के लिए उपयोग किया जाता है । साथ ही रोगियों के चेहरे पर लगाने का उपकरण कार्य में लाया जा रहा है। प्रदेश में 180 कंसंट्रेटर प्राप्त हुए हैं ,750 अतिरिक्त मिल रहे हैं।कुल 2,000 कंसंट्रेटर का अनुरोध किया गया है जिसकी आपूर्ति हो रही है।
  • केंद्रीय रेल मंत्री से भी चर्चा हुई है जिससे राउरकेला और भिलाई आदि से रेल द्वारा जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन बुलवाई जा सके।
  •  निजी संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आई हैं। इंदौर में राधा स्वामी समिति द्वारा 500 बिस्तर के केंद्र को प्रारंभ करने के लिए सहयोग दिया जा रहा है।
  • आमजन से अनुरोध है कि सावधानियों का पूरा पालन करें ।नवरात्रि पर्व और रमजान पर्व पर प्रार्थना और इबादत परिवार के स्तर पर हो। अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले। बिना काम के घर से बाहर जाना संक्रमण को बढ़ा सकता है ।
  • नागरिकों से इस विपदा के समय में सहयोग का आग्रह मुख्यमंत्री जी ने किया.
  •  विभिन्न रहवासी संघ कॉलोनी स्तर पर स्वैच्छिक सहयोग कर रहे हैं.

सीएम ने कहा कि संकट के समय में ,

मैं 24 घंटे प्रदेश की जनता के हित में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संकल्प बद्ध हूं। आज दौरा निरस्त कर कोरोना रोकथाम के प्रयासों को सुनिश्चित कर रहा हूं. ऑक्सीजन टैंकर कहीं लेट होता है तो मेरी सांस फूलने लगती है प्रशासनिक अधिकारियों के साथ टैंकर को ट्रैक करने की जानकारी भी प्राप्त करता हूं। केंद्र सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। आवश्यकता हुई तो अन्य मंत्रियों से भी चर्चा करूंगा।