राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच जयपुर के एक सरकारी अस्पताल से वैक्सीन चोरी होने का मामला सामने आया है। शहर के शास्त्री में स्थित कावंटिया अस्पताल से कोवैक्सिन टीके की 32 शीशियां चोरी हाे गई हैं। एक शीशी (वायल) में 10 डोज रहते हैं।

इस लिहाज से कुल 320 डोज चोरी गए हैं। अस्पताल की तरफ से शास्त्री नगर थाने में वैक्सीन चोरी होने का केस दर्ज कराया गया है।रिपोर्ट में कहा गया है कि CMHO ऑफिस से मिली भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सिन की 32 शीशी गुम हो गई हैं।

उत्तर प्रदेश में रेमडेसिवर की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गुजरात के अहमदाबाद से दवा के 25 हजार डोज तत्काल मंगाने के आदेश दिए हैं। विमान इंजेक्शन को लेकर अहमदाबाद से वापस यूपी शाम तक लौट आएगा। इसके साथ ही सरकार और भी विकल्प देख रही है, जहां से इस इंजेक्शन को मंगाया जा सकता है।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  कहा कि प्रदेश में हालात विकट हो गए हैं। जरूरत पड़ी तो रेमडेसिविर इंजेक्शन हेलिकॉप्टर से जिलों में पहुंचाएंगे। शिवराज ने कहा कि अब प्रदेश में मास्क काे लेकर ज्यादा सख्ती की जाएगी।

छत्तीसगढ़  में सरकार रेडक्रास व सरकारी अस्पतालों को इंजेक्शन उपलब्ध करवा रही है। मंगलवार को थोक दवा बाजार के अलावा रेडक्रास व दूसरे मेडिकल स्टोर में  बताया गया कि स्टाॅक नहीं है। प्रदेश में मंगलवार की स्थिति में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस है। इनमें 20 से 25 फीसदी मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 5 फीसदी मरीजों को भी गंभीर मान लें तो 5 हजार से ज्यादा का इलाज आईसीयू, एचडीयू में चल रहा है। इसमें वेंटीलेटर वाले मरीज भी शामिल हैं। कलेक्टर के हस्तक्षेप और सीधी निगरानी में ही इंजेक्शन उपलब्ध है .