भोपाल । जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमेडेसिविर की किल्लत अब दूर होने लगी है। राज्य शासन के प्रयासों से इंजेक्शन की आपूर्ति अब हेलीकॉप्टर द्वारा पूरे प्रदेश के जिला अस्पतालों में सप्लाई होना शुरू हो चुकी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में प्राप्त रेमडेसीविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन व्यवस्था की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। मुख्यमंत्री चौहान ने आज सभी कलेक्टर कमिश्नर एसपी और आईजी से चर्चा कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हो रही कोशिशों की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 200 बॉक्स में कुल 9264 रेमडेसिवीर इंजेक्शन आए है। जिनमें से चौपर के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाये जा रहे हैं। इसी तरह स्टेट प्लेन से19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाये जाएंगे। इंदौर के लिए 57 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स रखे जा रहे हैं ।