भोपाल। कालाबाजारी का दौर इंदौर और  भोपाल में जारी है। खासकर इंजेक्शन रिमदेसिविर इंजेक्शन का ।

जिसमे भोपाल के प्रसिद्ध हॉस्पिटल के कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी संलिप्त में पाए गए है।

आपको बता दें  इस समय covid – 19 मरीजों को गंभीर स्थिति के लिए पूरे देश मे रीमदेसिविर इंजेक्शन की किल्लत है।

आज भोपाल मे कालाबाजारी की कड़ी मिली जिसमें हॉस्पिटल के कर्मचारी जो कैंटीन मे कार्यरत है उसकी संलिप्तता पाई गई है। दो लड़के 3_इन्जेक्शनो के साथ पकड़े गए है । बताया जा रहा है कि राहुल अग्रवाल नामक व्यक्ति ने इसकी रिपोर्ट कोह ए फिजा थाना में की है। राहुल ने इन दो  युवकों को लगातार दो तीन दिन  से बातचीत कर ट्रेस किया । उसको बाद पुलिस को बताकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों व्यक्ति अपने आप को एक निजी हॉस्पिटल के कर्मचारी बता रहे थे । जो भोपाल का एक covid सेंटर है ।

आरोपी के नाम   राजा मीणा दूसरे का नाम बलराम प्रजापति दोनों नरसिंहगढ़ ब्यावरा के हैं ।

मामला थाना कोह ए फिजा का है।  जहां मामला दर्ज है।