मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिए है। जिसमे प्रमुख रूप से रेमडेसिविर इंजेक्शन अस्पतालों को ही प्रदान करने , इलेक्ट्रिक शवदाह गृह की स्थापना की तत्काल मंजूरी , होम आइसोलेशन मरीजों को तत्काल दवाओं के किट वितरण ,
मई और जून माह का राशन एक साथ उपभोक्ताओं को निशुल्क देने , 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के क्रियान्वयन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बनाने, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य की सीमाओं को तत्काल प्रभाव से सील किए जाने के निर्देश आदि पर निर्णय लिए गए है। जिसमे बिना कोरोना टेस्टिंग कोई भी व्यक्ति राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा ।

जिला पंचायत अध्यक्षों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कोरोना की रोकथाम और टीकाकरण के संबंध में वर्चुअल चर्चा –

राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे किया जायेगा

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वर्चुअल रूप से आयोजित होने वाली इस बैठक में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकथाम, उपचार एवं टीकाकरण हेतु उठाये गए कदमों की समीक्षा की जाएगी और  कोरोना से बचाव के तरीकों के सम्बन्ध में जरूरी दिशानिर्देश दिए जाएंगे।