स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव रविवार को कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान, पंजाब और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्रियाें के साथ कोरोना के हालात पर चर्चा कर रहे थे। कांग्रेस की ओर से बुलाई गई वर्चुअल बैठक में सिंहदेव ने कहा, इस समय में देश में 7 करोड़ वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है। जो प्रक्रिया तय हुई है कि उसके मुताबिक इस वैक्सीन में से 3.5 करोड़ तो केंद्र सरकार लेगी। शेष बचे आधे हिस्से में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ निजी अस्पतालों को भी वैक्सीन लेना है। ऐसे में राज्यों को हर रोज 20 हजार से 50 हजार डोज वैक्सीन ही मिल पाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी हमारे पास टीकाकरण के 3 हजार केंद्र हैं। यहां 7 हजार वैक्सीनेटर तैनात हैं। इन केंद्रों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है, लेकिन वैक्सीन ही नहीं मिलेगी तो वैक्सीनेशन कैसे होगा। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी अपनी बात रखी।