रायपुर। जानवरों में कोरोना वायरस फैलने की खबरें सामने आने के बाद साथ ही तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के चिड़ियाघर में 8 एशियाई शेरों में कोरोना वायरस मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ के चिड़ियाघरों और नेशनल पार्कों में विशेष इंतज़ाम संक्रमण न फैले इस के लिए किये जा रहे है।
बिलासपुर के कानन पेंडारी जू पार्क में पी पी ई किट और दस्ताने पहनकर जानवरो को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। खासकर माँसाहारी जंगली जानवरो के साथ दूरी बनाकर कर्मचारी काम कर रहे है । ताकि संक्रमण न फैले। हालाँकि अभी तक किसी भी वन्य जीव में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। कानन में सभी जू कीपरों का कोविड टेस्ट कराया जा चुका है। दिन में दो बार हाईपोक्लोराइड से जू परिसर को सैनिटाइज भी कर रहे हैं। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की गाइड-लाइन के अनुरूप बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। हालाँकि पिछले वर्ष भी केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने कोरोना संक्रमण रोकने और जानवरो की देखभाल सम्बंधित दिशा निर्देश जारी किये थे।