भोपाल । कोरोना का कहर बरकरार है। ऐसे में ब्लैक फंगस ने भी तबाही मचा रखी है। सरकार से लेकर डॉक्टर तक दवा दुआ के इंतेज़ाम में लगे हुए है । पूरे प्रदेश में इस समय जीवनरक्षक दवाईयो और ऑक्सीजन बेड की किल्लत है । ऐसे में भोपाल के पालीवाल निजी अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना से मृत मरीजों की आत्म शांति और अक्षय तृतीया पर इस अदृश्य वायरस को समाप्त करने हवन पूजन किया गया । कोविड इमरजेंसी वार्ड में होम हवन किया गया । जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश और राजधानी मे होती रही। अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मिली कि कोरोना के साथ साथ उन आत्माओ को भी शांति दिलाना चाहता है जिन्होंने अपने प्राण कोरोना के चलते दिए है।

सूत्रों से ये भी पता चला कि जब इस घटना को लेकर मरीजो के परिजनों से इस पूजा और हवन को लेकर सवाल किए तब डॉ पालीवाल ने कहा कि ये हवन आप लोगों की भलाई और सुख शांति के लिए ही करवाया जा रहा है। इस हवन की ताकत से जल्द से जल्द मरीज कोरोना से ठीक होने लगेंगे। दवा के साथ साथ दुआ का असर भी जरूरी है । इसके साथ साथ जिन लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है उनकी आत्मा को शांति मिले ।