Facebook के स्वामित्व वाली वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) अपडेट पर कई अटकलों के बीच, भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT ministry) ने को अपडेटेड पॉलिसी को वापस लेने का निर्देश दिया है। Whatsapp ने पहले दावा किया था कि उसने आधिकारिक तौर पर अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई, 2021 के बाद तक टाल दिया है।
मिंट के मुताबिक, मंत्रालय ने मंगलवार, 18 मई, 2021 को अपने बयान में कहा कि 15 मई 2021 के बाद प्राइवेसी पॉलिसी का स्थगित करने से वॉट्सऐप को भारतीय यूजर्स के लिए इंफॉर्मेशनल प्राइवेसी, डेटा सिक्योरिटी और यूजर्स की पसंद का सम्मान करने से मुक्त नहीं करता है।
बयान में कहा गया कि आईटी मंत्रालय का मानना है कि वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव और उक्त परिवर्तनों को पेश करने का तरीका “सूचना संबंधी गोपनीयता, डेटा सुरक्षा और यूजर्स की पसंद के पवित्र मूल्यों को कमजोर करता है और भारतीय नागरिकों के अधिकारों और हितों को नुकसान पहुंचाता है।
मंत्रालय ने वॉट्सऐफ का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि कैसे उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी मौजूदा भारतीय कानूनों और नियमों के कई प्रावधानों का उल्लंघन करता है।
इसमें आगे कहा गया कि इस सरकार वॉट्सऐप को सात दिनों का समय देती है और वो इस पर अपना जवाब दायर करे। ऐसा न करने पर सरकार इस पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करेगी।