केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डीवी सदानंद गौड़ा ने घोषणा की कि म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज में उपयोग की जाने वाली एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 80,000 शीशियां आज सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को आवंटित की गई हैं।
26 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के 80 हजार डोज सप्लाई किए हैं। सबसे ज्यादा 18140 डोज महाराष्ट्र को ही दिए हैं। इसके बाद गुजरात को 17330 और मध्य प्रदेश को 6150 डोज दिए गए।
इससे पहले 26 मई, 2021 को म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 29,250 शीशियां सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित की गई थीं।