ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व के 150 से अधिक वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी गौरव योगी के नेतत्व में बीते रोज आम आदमी पार्टी के संभागीय कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इन सभी कार्यकर्ताओं को सदस्या पार्टी की प्रदेष उपाध्यक्ष मनीक्षा तोमर व जिलाध्यक्ष (कार्यवाहक) अनीष खान ने सदस्यता दिलायी। आपको बता दूॅ, कि ये सभी कार्यकर्ता कही न कही भाजपा व कांग्रेस के लिये कार्य कर चुके हैं। समाजसेवी गौरव योगी के नेतत्व में सदस्या लेते हुये गौरव योगी ने बताया, कि हमने भाजपा व कंाग्रेस दोनों पार्टियों के लिये कार्य कर के जाना, कि एक नागनाथ और दूसरा सापनाथ है। सबसे अधिक युवा बेरोजगार इन्हीं सरकारों में हुये हैं। मध्यप्रदेष में बिजली के दाम आसमान पर है तो वही पेट्रोल के दाम देष में सबसे अधिक मध्यप्रदेष में ही है। वही दूसरी तरफ दिल्ली में केजरीवाल जी की सरकार द्वारा 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। केजरीवाल जी की सरकार में लगातार रोजगार मेले लगाये जा रहे हैं तथा प्रत्येक वर्ग के लिये कार्य किया जा रहा है। भाजपा तथा कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है। इन्हीं सभी बजहों को ध्यान में रखते हुये हम सभी लोगों के द्वारा आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन की जा रही हैं। वही सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेष उपाध्यक्ष मनीक्षा तोमर ने कहा, कि कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का यह कोई पहला मौका नहीं है भाजपा एवं कांग्रेस ऐसी पार्टियाॅ है जहाॅ कार्यकर्ता अपनी बात रखने में असमर्थ है। आज यहाॅ इतनी बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिये आये सभी सदस्यों का मैं और मेरी पार्टी हार्दिक स्वागत करती है तथा उन्हें भरोषा दिलाती हॅू, कि वे सभी अपनी बात रखने के लिये पूर्ण रूप से आजाद है। वही जिलाध्यक्ष अनीष खान ने सभी कार्यकर्ताओं का जोषपूर्ण तरीके से स्वागत किया व पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सुरेष चन्द्र गोस्वामी, आकाष कौरव, ददरौआ घाम भक्त मण्डल अध्यक्ष अंकुर सेन, विक्रम गुर्जर, नकुल आर्या, प्रषान्त शर्मा, अमित केन, रामू रजक, जीतू रजक, अभिषेक वर्मा, संजू, अन्नू भदौरिया, संजीब बाथम, सौमिन तोमर, काली ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, मनोज शर्मा, धन्ष्याम शर्मा, अमन शर्मा, मोती रजक, देव राठौर, अमित चैहान, षिवम उपाध्याय, आयुष तोमर एवं 150 से अधिक युवा सम्मलित हुये।