मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शनिवार को इंदौर में तीन बड़े कार्यक्रमों में गृहमंत्री व इंदौर के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा व भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गैरमौजूदगी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय रही। खास बात यह कि मुख्य कार्यक्रम ‘धन्यवाद इंदौर’ में पार्टी की सीनियर नेता व पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी उपस्थित नहीं थी, जबकि पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रमों के बावजूद एक दिन पहले चित्रकूट चली गईं।
हाल ही में नियुक्त प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा का मौजूद नहीं होने पर कई कयास लगाए जा रहे हैं। वह इसलिए कि तीन दिन पहले ही नए प्रभारी मंत्रियों को नए जिले की जिम्मेदारी दे दी गई। ऐसे मौके पर मिश्रा का तीनों ही कार्यक्रमों में नहीं होना चर्चा का विषय रहा। हालांकि मिश्रा ने हाल ही में दतिया में 4.06 करोड़ की लागत वाली साइंस लैब को मंजूरी दिलाई है।