कांग्रेस सरकार की कमियां गिनाते हुए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। मौजूदा कांग्रेस सरकार की वितरण प्रणाली ठप हो चुकी है। अब आलम ये है कि अपनी असफलता छुपाने के लिए CM भूपेश बघेल केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने लगे हैं। जबकि केंद्र ने तो राज्य को पर्याप्त मात्रा में खाद भेजी है। फिर कमी की स्थिति कैसे बन गई, राज्य सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।’
अपने निवास पर बने कक्ष में रमन सिंह आरोपों की झड़ी लगाए हुए थे कि बाहर जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश का असर अंदर भी दिखाई देने लगा। जिस डायस पर खड़े होकर डाॅक्टर सिंह मीडिया से बात कर रहे थे, ठीक उसी के ऊपर छत से पानी गिरने लगा। बूंदें सीधे रमन सिंह पर गिरी। इससे वह चौंक गए। पानी गिरता देखकर उनके सिक्यूरिटी स्टाफ ने कमरे के अंदर ही छाता तान दिया। फिर ऐसे ही प्रेस कान्फ्रेंस पूरी हुई।