प्रधानमंत्री मोदी अपने फैसलों से अक्सर चौंकाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले ऐसा फैसला किया है जिसमें उनकी यही छवि देखी जा सकती है। आज राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश में आठ राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई है। जिसमें सबसे चौकाने वाला नाम केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत  हैं.

केंद्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्‍यपाल बनाया गया है। वह राज्‍यसभा में सदन के नेता भी हैं। बीजेपी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्‍य भी हैं। अब उन्‍हें सभी राजनीतिक पद त्‍याग कर कर्नाटक के राजभवन में बसना होगा।