बस स्टैंड रायपुर से प्रदेश के अन्य जिलों , गाँव के लिए चलने वाली बस मंगलवार को नहीं चलीं। राजय के कई इलाकों से आए लोग इसी वजह से परेशान होते नजर आये । यात्री किराए में बढ़ाने की मांग को लेकर बस संचालकों ने छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बसों का महाबंद कर दिया है। इस वजह से अब यात्री की मुसीबतें शुरू हो चुकी हैं। बस बंद होने की वजह से बहुत से लोगों को परेशानी हुई। इधर महंगाई की मार से पहले ही आम जान मुश्किल में है इधर डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत सब्जी से लेकर अन्य राशन सामग्री सभी को आसमान छूती रेट पर दिया जा रहा है।
2018 में 60 रुपए प्रति लीटर में बिकने वाला डीजल अब 2021 में लगभग 97 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। छत्तीसगढ़ में यात्री किराया नहीं बढ़ने की वजह से बस संचालकों को नुकसान हो रहा है। बीते दो सालों में लॉकडाउन और कोरोना के असर की वजह से आर्थिक परेशानी बढ़ी है।

photo : file