विदिशा।विदिशा ज़िले के गंजबासौदा थानांतर्गत लाल पठार पंचायत क्षेत्र में करीब 40 लोगों के कुएँ में गिरने की सूचना मिली है। रात 8 बजे एक लड़का कुएं में गिर गया। उसे निकालने के लिए कुएं की छत पर काफी लोग इकट्ठा हो गए थे।छत पर काफी लोग इकट्ठा होने के कारण वजन के कारण ढह गयी और सभी लोग कुएं में गिर गए। सूचना मिलने पर ट्रैक्टर व अन्य साधनों से बचाव कार्य शुरू किया गया। पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।इसी बीच बचाव कार्य में लगे ट्रैक्टर व पानी निकालने की मोटर भी कुएं में गिर जाने से राहत कार्य प्रभावित हो गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के सभी अधिकारी पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके बताया कि मेरे निर्देश पर ज़िला कलेक्टर व एसपी भी पहुँच गए हैं। प्रशासन की टीम तत्परता के साथ बचावकार्य में जुटी हुई है।
गंजबासौदा में धंसने से कुएं में अनेक लोगों के गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहत व बचाव कार्य हेतु एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम, कमिश्नर, आईजी रवाना हो गये।
प्रभारी मंत्री श्री @VishvasSarang जी से मैंने कहा कि तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य पर सीधी नजर रखें। pic.twitter.com/XAn11FwpfA
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 15, 2021