टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने पहला मेडल जीत लिया।
मीराबाई चानू ने आखिरकार अपनी मेहनत से टोक्यो ओलिंपिक में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिला दिया है। चीन की होउ जिहूई ने 210 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी ने ब्रॉन्ज जीता।
49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में टोटल 202 किलो वजन उठाकर सिल्वर मैडल जीता। इस तरह देश को वेटलिफ्टिंग में 21 साल बाद ओलिंपिक मेडल मिला है। इससे पहले 2000 सिडनी ओलिंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने ब्रॉन्ज जीता था। मीराबाई 2016 रियो ओलिंपिक में अपने एक भी प्रयास में सही तरीके से वेट नहीं उठा पाई थीं। उनकी हर कोशिश को डिस-क्वालिफाई कर दिया गया था।
मीराबाई को 2018 में पीठ दर्द से जूझना पड़ा था। हालांकि उसके बाद उन्होंने 2019 के थाईलैंड वर्ल्ड चैंपियनशिप से वापसी की और चौथे नंबर पर रहीं। तब उन्होंने पहली बार 200 किग्रा से ज्यादा का वजन उठाया था। चानू बताती हैं, “उस समय भारत सरकार का पूरा सपोर्ट मिला। इलाज के लिए मुझे अमेरिका भेजा गया। इसके बाद मैंने न केवल फिर से वापसी की, बल्कि अपने करियर का सबसे ज्यादा वजन उठाने में भी सफल हुई।”
Prime Minister @narendramodi spoke to the remarkable @mirabai_chanu and congratulated her on winning the Silver Medal at @Tokyo2020. He wished her the very best for her future endeavours. #Tokyo2020
— PMO India (@PMOIndia) July 24, 2021