गरियाबंद: जिले में दुरस्थ, दुर्गम एवं पहुॅचविहिन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें दिये जाने हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना की शुरूआत 02 अक्टुबर 2019 को शुभारंभ किया गया। जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजनान्तर्गत कोविड-19 प्रभाव के पूर्व 18 हाट बाजार क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था। जिसमें जिले में 45 हजार 669 मरीजों की जांच कर 39 हजार 122 हितग्राहियों को दवाईयां वितरित किया गया।
    वर्तमान में कोविड-19 प्रभाव की कमी को देखते हुए प्रारंभिक तौर पर माह अगस्त 2021 से विकासखण्ड मैनपुर में 07 हाट बाजार में कुल-260 हितग्राही, विकासखण्ड देवभोग में 02 हाट बाजारों में कुल 40 हितग्राही, विकासखण्ड छुरा में 02 हाट बाजार क्लिीनिक फृलझर एवं नागझर में कुल- 72 हितग्राही, विकासखण्ड गरियाबंद में हरदी, आमदी व मरदाकला एवं पोटिया में कुल – 55 हितग्राहियों को लाभान्वित कर दवाईयां वितरित की गई जिसमें आज तक कुल 30 हाट बाजार क्लिनिक में से कुल 15 हाट बाजार क्लिीनिक का संचालन किया जा रहा है जिसमें कुल 417 हितग्राहियों को लाभान्वित एवं दवाईयों का वितरण किया गया। शेष हाट बाजारों का संचालन अतिशीघ्र संचालित किया जायेगा।
इसी तरह जिले में 02 ग्रामीण मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन आदिवासी व सबसे दूरस्थ विकासखण्ड क्रमशः मैनपुर एवं देवभोग में किया जा रहा है। ग्रामीण मोबाइल मेडिकल यूनिट निर्धारित कार्ययोजना व रूट चार्ट के माध्यम से विकासखण्ड के ग्रामो में जाकर नियमित चिकित्सा एवं जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब तक 41 हजार व्यक्तियों का उपचार किया गया है।