प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह पाने वाले डॉ एल मुरुगन और सर्बानंद सोनेवाल संसद के किसी सदन का हिस्सा नहीं हैं. डॉ एल मुरुगन तमिलनाडु में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं, वहीं सर्बानंद सोनेवाल असम के पूर्व सीएम और अब विधायक हैं.

भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने आज दोनों के लिए राज्यसभा भेजने का ऑर्डर निकाल दिया है.

डॉ एल मुरुगन मध्यप्रदेश से रिक्त हुई राज्यसभा सीट से निर्वाचित होकर जाएंगे वहीँ सर्बानंद सोनेवाल असम राज्य से जाएंगे.

डॉ एल मुरुगन को मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री, और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. तमिलनाडु में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो दशक बाद चार सीट जीतने में सफल रही थी, माना जा रहा है कि इसी के पुरस्कार स्वरूप मुरुगन को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह मिली है.