गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 मई 2025/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों मुरूम के 1 ट्रैक्टर ट्राली एवं 1 जेसीबी वाहन पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान खनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर खनिज अमले द्वारा सोल्ड सोनालिका ट्रेक्टर के वाहन चालक अर्जुन बैगा निवासी धनौली वाहन मालिक मोनु श्याम और सोल्ड जेसीबी वाहन चालक छोटु साकेत, वाहन मालिक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय निवासी भैजरी अनुपपुर (मध्यप्रदेश) के विरूद्ध जप्ती की कार्यवाही कर पुलिस थाना गौरेला के सुरक्षार्थ में रखा गया है।