आईआरसीटीसी (IRCTC) के निवेशक इस वक्त दिवाली गिफ्ट वाली खुशियों के मूड में है . वजह है कंपनी के शेयर में आया तगड़ा उछाल। आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के शेयरों में तेजी का रुख बरकरार है। साल 2019 में जब आईआरसीटीसी का आईपीओ आया था तो इश्यू प्राइस 315-320 रुपये प्रति शेयर था। आज आईआरसीटीसी के शेयर की कीमत 6,375.45 रुपये पर पहुंच चुकी है। यानी शेयर 2 साल में अभी तक लगभग 19 गुना रिटर्न दे चुका है।

मंगलवार को IRCTC का शेयर 6212 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसमें 8 फीसदी का उछाल आया और शेयर की कीमत 52 सप्ताह के उच्च स्तर 6,375.45 पर पहुंच गई। इसके साथ ही आईआरसीटीसी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। कंपनी के शेयरों के लिए अपर प्राइस बैंड 6,465 रुपये है।