भोपाल: प्रधानमंत्री आयेंगे भोपाल I

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल द्वारा बताया गया है कि बिरसा मुण्डा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में बड़ी संख्या में नागरिक के शामिल होने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जम्बूरी मैदान कार्यक्रम स्थल के दोनों ओर चिकित्सा दल गठित करने के निर्देश के तहत स्वास्थ्य केन्द्र बनाए गए हैं। 

दलों में शामिल फार्मोसिस्टस को निर्देशित किया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के भण्डार गृह से आवश्यक औषधियां, उपकरण एक दिवस पूर्व प्राप्त करें। औषधियों में ओआरएस आवश्यक रूप से उपलब्ध रहें। संपूर्ण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए डॉ. आर.के.श्रीवास्तव, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जय प्रकाश चिकित्सालय, भोपाल नोडल अधिकारी होंगे।  जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाएं 15 नवम्बर बिरसा मुण्डा जयंती पर आकस्मिक चिकित्साएं बनाएं रखने के लिए प्रात: 9.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक खुली रहेंगी एवं कार्य दिवस की भांति उपलब्ध समस्त सेवायें उपलब्ध करायें। 

 उक्त दिवस में उपरोक्त अधिकारी, कर्मचारी का किसी भी तरह का अवकाश स्वीकार नहीं किया जाएगा। विलंब से उपस्थित होने वाले, अनुपस्थित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।