भोपाल: मध्य प्रदेश शासन की ओर से गृह मंत्रालय को दिनाँक 12/11/2021 को पत्र जारी कर हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम 15 नवंबर को जनजातीय दिवस को घोषणा करने का प्रस्ताव भेजा गया है I पीएम मोदी 15 नवंबर को भोपाल आ रहे है I सम्भव है कि उसी दिन इसकी घोषणा कर दी जाए I

कौन हैं रानी कमलापति

भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती दिनांक 15 नवम्बर को भारत सरकार द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया है. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. 16वीं सदी में भोपाल क्षेत्र गोंड शासकों के अधीन था, ऐसा माना जाता है कि तत्समय गोंड राजा सूरज सिंह शाह के पुत्र निजाम शाह से रानी कमलापति का विवाह हुआ था. रानी कमलापति ने अपने पूरे जीवनकाल में अत्यंत बहादुरी और वीरता के साथ आक्रमणकारियों का सामना किया I गोंड रानी कमलापति की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाये रखने एवं उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति स्वरूप 15 नवम्बर 2021 को जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश शासन द्वारा हबीबगंज रेलवे स्टेशन (भोपाल) का नामकरण रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किये जाने के संबंध में अविलंब कार्यवाही किये जाने का अनुरोध भारत सरकार से किया है I पत्र सचिव, गृह मंत्रालय को भेजा हैI