भोपाल :केन्द्रीय पशुपालन मंत्री श्री रूपला और प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री पटेल भी लेंगे भाग

पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा 13 नवम्बर को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल के स्वर्ण जयंती सभागार में पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र में केन्द्रीय योजनाओं एवं उद्यमिता विकास पर संवाद का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्रीय मत्स्य पालन,प्रदेश के पशु पालन एवं डेयरी मंत्री श्री पुरूषोत्तम रूपला अपरान्ह 2 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल और गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री अखिलेश्वरानंद भी पशुपालकों और उद्यमियों को संबोधित करेंगे।
पशुपालकों और उद्यमियों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से आयोजित संवाद में केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं, सफलता की कहानियाँ के साथ प्रगतिशील पशुपालकों और उद्यमियों से संवाद किया जाएगा। संवाद में पशुपालक, संबंधित उद्यमी, केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन एवं डेयरी मंत्रालय, राज्य के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी भी भाग लेंगे।
केन्द्रीय सचिव पशुपालन श्री अतुल चतुर्वेदी और संयुक्त सचिव श्री ओ.पी. चौधरी संवाद कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों और उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में प्रस्तुतिकरण देंगे। राष्ट्रीय पशुधन मिशन (उद्यमिता) पोर्टल और सफलता की कहानियों का वीडियो प्रदर्शन होगा। मंत्रिगण और केन्द्रीय एवं राज्‍य पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रगतिशील पशुपालकों और उद्यमियों से संवाद करेंगे।