भोपाल: राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। गोंड रानी कमलापति की याद को बनाये रखने के लिए रेलवे स्टेशन का नाम बदला जा रहा है। हालांकि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ अन्य दूसरे नेताओं ने स्टेशन का नाम पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी पर करने की मांग की थी। फाइनल नाम भोपाल की गोंड शासक रानी कमलापति के नाम से अब हबीबगंज रेल्वे स्टेशन जाना जाएगा I
इस संबंध में केंद्रीय गृह सचिव को पत्र 12 नवंबर को लिखा गया था। स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से भेजी गई सिफारिश में कहा गया था कि भोपाल पर 16 वीं शताब्दी में गोंड शासकों का शासन था। गोंड रानी कमलापति की याद को बरकरार रखने के लिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर रख दिया जाए। जिस पर अमल और नाम बदलने की तैयारी शनिवार से ही शुरू की जा चुकी है। राजपत्र भी जारी किया जा चुका है I
सोमवार यानी 15 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री मोदी नए स्टेशन का उद्घाटन कर देंगे I