भोपाल। बाल दिवस के उपलक्ष्य में सहयोग समूह मप्र द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, कोटरा में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, हमीदिया ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर सहयोग की सदस्य कृतिका मारिया ने बताया कि थैलेसीमिया रोग के बच्चों को प्रत्येक माह जीवन रक्षा हेतु रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त संग्रहण की आवश्यकता है।
सहयोग के सदस्य आशुतोष गुप्ता ने कोटरा कॉलोनी के हर स्वस्थ वयस्क व्यक्ति, स्वयंसेवी संगठनों, समाजसेवी संगठनों, व्यवसायी बंधुओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में स्वेच्छा से रक्तदान करें।
समूह सदस्य उमेश सोनी ने बताया कि कोविड के बाद स्वैच्छिक रक्त दाताओं की संख्या में कमी आई है ऐसे में नवयुवकों को समाज हित में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बढ़ चढ़ कर रक्त दान करना चाहिए। सर्वप्रथम आशीष तिवारी द्वारा रक्तदान कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर सहयोग के सदस्य , कृतिका मारिया , शुभम चौहान , आशुतोष गुप्ता, उमेश सोनी , कुश दुबे , गगन परमार, अभषेक मकवाने , योगिता दाभाड़े , हर्षित श्रीवास्तव , रजनीश त्रिवेदी , सिद्धार्थ त्रिपाठी , राहुल तिवारी, शरद मेहरा ,विधि सिंह , खुशी जैन , साथ ही MIC समुह के शैलेन्द्र लोधी , ब्रजेश रजक , संजय परिहार ,चेतन सिंह व सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य गण उपस्थित रहे । रक्तदान करने वालों में महेश हटिला , सौम्य जैन , राकेश जैन , राखी सोनी , शैलेन्द्र लोधी, आशीष तिवारी , ब्रजेश रजक, चेतन मावर, शरद मेहरा, राहुल तिवारी , मोहनलाल,सुशील राज सिंह , विशाल गुप्ता,आयुष झा, गिरीश सोंधिया,दीपक गुप्ता, अनु अग्रवाल, आकाश गुप्ता,अंकित अग्रवाल,पुनीत पांडेय , श्रुति झा,आशीष सक्सेना जी का सराहनीय योगदान रहा।