विक्रम जिला युवा अध्यक्ष व अभिमन्यू शहर युवा अध्यक्ष मनोनीत
सतना। अखिल भारतीय कूर्मवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक रविवार को आयोजित की गयी जिसमें संगठनात्मक विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की सहमति व क्षेत्रीय सामाजिक वरिष्ठ जनो के मार्गदर्शन में विक्रम सिंह विसेन खोहर को अखिल भारतीय कुर्मी महासभा की जिला युवा इकाई का अध्यक्ष एवं अभिमन्यू सिह कारीगोही को अखिल भारतीय कुर्मी महासभा का शहर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके अलावा संगठनात्म संरचना विस्तार में विकास खण्ड स्तर पर प्रमुख व युवा इकाई के विकासखण्ड
प्रभारी एवं अध्यक्षों को सर्वसम्मति से नियुक्त कर घोषणा की गयी। संगठन के विस्तार में महासभा के प्रमुख इकाई के विकासखण्ड रामनगर के संतोष पटेल रामनगर को अध्यक्ष एवं कमलेश पटेल गुलवार को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड अमरपाटन के अध्यक्ष भूपेश सिह हरदी,प्रभारी दिवाकर सिंह देऊ,विकासखण्ड मैहर के अध्यक्ष आर.के.पटेल बिहरा,प्रभारी मणिराज सिंह लखनपुर,विकासखण्ड उचेहरा के अध्यक्ष हरिहर सिह बिहरा,प्रभारी पुष्पेन्द्ग सिह नरहटी,विकासखण्ड नागौद के अध्यक्ष बालमुकुुन्द पटेल
हरदुआ,प्रभारी राजाभैया पटेल,विकासखण्ड मझगवां के अध्यक्ष विजय सिह खोही,प्रभारी श्याम पटेल ,विकासखण्ड सोहावल के अध्यक्ष प्रदीप सिह उतैली,प्रभारी अजय सिह मिन्टू नई बस्ती,विकास खण्ड रामपुर बाघेलान के अध्यक्ष अरूण सिह कृष्णगढ़ एवं प्रभारी अरूण सिंह चोरमारी को नियुक्त किया गया है।
युवा पदाधिकारियों की घोषणा
इसी तरह महासभा के प्रमुख इकाई की तरह की युवा इकाई के पदाधिकारियों को भी नियुक्त कर घोषणा की गयी है जिसमें युवा इकाई के विकासखण्ड रामनगर का युवा अध्यक्ष अशोक पटेल ,प्रभारी संतोष पटेल पिंटू अमरपाटन,विकासखण्ड
मैहर का युवा अध्यक्ष इंजी.बालेश, हरदासपुर,प्रभारी अरूणवीर सिह कुसेड़ी,विकासखण्ड उचेहरा का युवा अध्यक्ष बालेन्द्ग सिंह पोड़ी
गरादा,प्रभारी सुनील सिह वीरपुर,विकासखण्ड नागौद का युवा अध्यक्ष आनंद सिंह पटेल अंतरौरा,प्रभारी ओमप्रकाश पटेल अकौना साठिया,विकास खण्ड मझगवां का युवा अध्यक्ष जीतू त्नेश पटेल मझगवां,प्रभारी मुकेश पटेल पालदेव,विकासखण्ड सोहावल का युवा अध्यक्ष अभिमन्यु सिह कारीगोही,प्रभारी योेगेन्द्ग सिह मगरवार,विकासखण्ड रामपुर बाघेलान का युवा अध्यक्ष रावेन्द्ग सिंह छोटू हिनौता,प्रभारी रवि प्रताप सिंह बिहटा को नियुक्त किया गया है।
दिये गये निर्देश
इसी के साथ सभी नवनियुक्त विकासखण्ड के प्रभारियों एवं अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि आगामी 15 दिवस के अंदर 30 नवंबर के पुर्व उनके अधीनस्थ विकासखण्ड इकाईयों की समितियों का गठन कर अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के जिला कार्यालय को सूचित करना होगा।विकास खण्ड स्तर की संगठनात्मक सरंचना एवं वहां की भौगोलिक स्थिति के आधार पर किया जावेगी।
संगठनात्मक सरंचना एवं भौगोलिक स्थिति की जानकारी जिला कार्यालय के द्बारा विकासखण्ड इकाई के पदाधिकारियों को शीघ्र उपलब्ध कराई जावेगी।
ये रहे मौजूद
संगठन विस्तार के लिए आयोजित बैठक में महासभा के जिलाध्यक्ष रावेन्द्ग सिंह पटवारी,मार्गदर्शक ज्ञानेन्द्ग सिंह ज्ञानू गोबरांव खुर्द,वरिष्ठ
उपाध्यक्ष विपिन सिंह बरदाडीह,नीलम सिह संयुक्त सचिव,डा.दुर्योधन सिह विधि सलाहकार,मीडिया प्रभारी आनंद सिह विसेन,एडवोकेट कमलनयन सिंह रामस्थान,विनोद सिंह नई बस्ती,राजू खोहर,संजय सिंह उतैली,अजय सिंह
लाले,वीरेन्द्ग सिंह छोटू,हेमराज सिंह,अखण्ड प्रताप सिंह कोटर एवं राकेश प्रताप सिंह कोटर उपस्थित रहे।