मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आदिवासियों भाईयो ने आत्मीय आभार प्रकट किया भोपाल : जनजातीय गौरव दिवस के महा-सम्मेलन में पधारे जनजातीय भाईयो का भोपाल में जबदस्त स्वागत किया गया । भोपाल गांधी नगर के सागर पब्लिक स्कूल में खरगोन और झाबुआ के आदिवासी भाईयो का बस से आगमन होने पर 10 ढोल बजाकर शानदार स्वागत किया गया इसके साथ ही तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा से सबका मन आत्मविभोर हो गया। उनका अपनत्व भरा ऐसा आत्मीय स्वागत किया गया, जिससे वे भावविभोर हो गये। सभी अतिथि भाई व्यवस्थाओं को देखकर वे अभिभूत भी हुये। उन्होंने इसके लिये विशेषकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने आदिवासी भाईयो के साथ रात्रि का भोजन किया देश में पहली बार किसी सरकार ने हमें विशेष सम्मान के साथ बुलाया है इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं, इससे हमें बेहद खुशी हुई। जिस तरह से हमारी मेहमानों की तरह खातिरदारी की गई, वह देखकर तो और ज्यादा खुशी हुई। सज धज और तैयार होकर आए युवाओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र में हमारी इतनी इच्छी आवभगत होगी यह सोचा भी नहीं था। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि हमारी सभी जरूरतों को सरकार ने समझा है और अब सभी जनजाति भाईयो की समस्याओं का भी समाधान हो रहा है। पक्के मकान मिलना शुरू हो गए है । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हमारी समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील है। घर घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था से सभी लोगो की खाने की समस्या का समाधान होगा। प्रधान मंत्री श्री मोदी आ रहे है इतनी अच्छे माहौल में आने का पता होता तो पूरा गांव ही इस सम्मेलन में आ जाता । हम यहा आकर बारातियों सा महसूस कर रहे है सरकार के अधिकारियो ने हमारा बेहतर खयाल रखा है। जगह जगह हमे चाय पानी और नाश्ते के साथ खाना सम्मान के साथ मिला है। बहुत खुशी हो रही है। भोपाल में 28 हजार अतिथियों के रुकने और खाने पीने का व्यवस्थित इंतजाम किया गया। खाने के लिए विशेष केटरिंग की व्यवस्था की गई है। जिसमे पूड़ी सब्जी, दाल चावल और मिठाई में खाने में रखी गई है।। प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर श्री उमराव मरावी ने बताया की सभी जगहों पर बेहतर व्यवस्थाएं की गई है सोने के लिए जनमासा सी व्यवस्थाओं की कोशिश की है गद्दे रजाई ,चादर , पीने के पानी के लिए आर ओ पानी रखा गया है। सभी स्थलों पर टायलेट, नहाने के लिए बेहतर इंतजार किए गए है। इसके लिये मुख्यमंत्री जी के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।