आगरा: शुक्रवार को आगरा उत्तरप्रदेश के जिला अस्पताल में एक अलग ही भक्ति का नजारा देखने को मिला। आस्था से जुड़ा मामला वाकई चौंकाने वाला था। हुआ यूं कि एक पुजारी सुबह-सुबह लड्डू गोपाल जी की मूर्ति को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचा और वहां डॉक्टरों से बोला कि वह इस लड्डू गोपाल जी को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर आया है और आप इसे जल्दी से अपने अस्पताल में एडमिट कर इसका इलाज शुरू कर दो। जब जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर / नर्स ने मना कर दिया तब वह मायूस होकर पुजारी वही अस्पताल के कोने में जाकर जोर जोर से रोने लगे और उदास हो गए। तभी यह खबर जिला अस्पताल के सीएमएस के.के अग्रवाल को लगी तो उन्होंने तुरंत पर्ची कटवाई और लड्डू गोपाल मूर्ति का इलाज भी किया। जिला अस्पताल के.के अग्रवाल का कहना था कि एक पुजारी लड्डू गोपाल को लेकर आए थे. अष्टधातु की लड्डू गोपाल के उनके हाथ टूट गया था. आस्था का विषय और जिद करने पर उन्होंने उनके हाथ की पट्टी की है, जिससे उनका टूटा हुआ है, ठीक हो सके। पुजारी का नाम लेख सिंह है। उनके अनुसार लड्डू गोपाल जी को सुबह नहाते वक़्त उनके हाथ से गिर गए जिससे हाथ में उनके चोट आ गयी हाथ में दर्द का मरहम लगाकर सुबह तुरंत अस्पताल इलाज करने के लिए ले गए। जब सुबह आठ बजे ओपीडी खुली तो उन्होंने इलाज के लिए पर्ची बनवाने के लिए कहा जहां शुरू में उनसे मना कर दिया गया। पुजारी लेख्य सिंह कहते है कि लड्डू गोपाल जी का वो ख्याल बिलकुल बच्चे कि तरह करते है। उनकी सेवा भगवन की तरह हर संभव उनके द्वारा की जाती है।