गौरेला पेंड्रा मरवाही/ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आगामी एक दिसम्बर से शुरू हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिले के पंजीकृत वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी हो, बिचौलियों पर कड़ी नजर रखें। मुख्य मार्गों और सीमावर्ती क्षेत्रों में धान का अवैध परिवहन नहीं हो इस पर भी कड़ी नजर रखें और धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने लोगों की मांगों के अनुरूप जिले में पुल- पुलिया और पहुंच मार्ग निर्माण पर विशेष जोर देने कहा। मंत्री श्री अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के तहत जिन क्षेत्रों में ज्यादा समस्या है उन क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए नल जल कनेक्शन पहले शुरू करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि नवगठित जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में सभी अधिकारियों के समन्वय और मेहनत से विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सभी विभागों में जिला अधिकारियों की पदस्थापना किये जायेंगे, ताकि जिले का और अधिक तेजी से विकास हो।
बैठक में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बताया कि जिले में धान खरीदी की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। जिले में 19341 किसान पंजीकृत हैं। 18 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष जिले में 8 लाख 54 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है। उन्होंने विभागवार योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश जालान, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री के एल ध्रुव, अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूटे, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।