रायपुर /कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय निकाय निर्वाचन बिरगांव एवं गोबरा-नवापारा में उप निर्वाचन की तैयारी एवं व्यवस्थित संचालन के संबंध में अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी के संबंध में कहा की सभी अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें ताकि निर्वाचन कार्य उत्कृष्ट तरीके से संपन्न किया जा सकें।
कलेक्टर ने अधिकारियों से उनको सौपी गयी जिम्मेदारी के संबंध में भी चर्चा की तथा स्वीप गतिविधियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा। उन्होंने बिरगांव नगर निगम के आयुक्त को मतदान के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, सहायक कलेक्टर श्री अभिषेक कुमार ,अपर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, श्री एन आर साहू, श्री बी बी पंचभाई, श्री बीसी साहू ,संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।