सुनो खबर डेस्क I पूरा देश जहां सबसे अधिक covid-19 टीका लगाने की उपलब्धी गिना रहा है I वहीँ दूसरी तरफ टीके की बर्बादी भी राज्यों की कमजोर प्रबंधन के कारण होती रही है I
मध्य प्रदेश देश मे सबसे ज्यादा टीका बर्बादी के मामले मे अव्वल में है I वहीँ राजस्थान दूसरे नंबर पर है I वहीँ छत्तीसगढ़ का नाम सबसे कम टीका बर्बादी में रहा है I
एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र रिपोर्ट के अनुसार 16,47, 955 कुल टीके मध्यप्रदेश में बर्बाद हुए है I वहीँ 12,60,055 टीके राजस्थान में बर्बाद हुए है I
कुल बर्बादी का 37.28 हिस्सा इन दोनों राज्यों के हिस्सों में रहा है I ये सभी आंकड़े सरकारी सेंटर के है I निजी सेंटर के आंकड़े शामिल नहीं है I
वहीँ लगातार देश मे छत्तीसगढ़ माडल के नाम से मशहूर होने जा रहा भूपेश सरकार के नेतृत्व वाला राज्य का नाम सबसे कम वैक्सीन वेस्टेज वाले प्रदेश में शामिल है I सिर्फ 14,093 टीके ही बर्बाद हुए है I मतलब केंद्र ने जहां टीके कम और देरी से भेजे वहां टीके का इस्तेमाल भी हेल्थ वर्कर ने समझदारी से किए है I बहरहाल छत्तीसगढ़ फिर से मॉडल स्टेट के रूप मे उभरने को तैयार है I
केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दिए गए आंकड़ों से प्राप्त रिपोर्ट है I