मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश के 24 घंटे के अंदर ही दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए 15 क्रॉयोजेनिक टैंकर खरीदने का आर्डर दे दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियों लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को यथाशीघ्र ये टैंकर खरीदने के ऑर्डर जारी करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद परिवहन मंत्री ने डीटीसी बोर्ड की आपात बैठक कर यह ऑर्डर जारी किए। यह टैंकर 10, 15 और 20 मीट्रिक टन क्षमता के होंगे, जिनकी कुल क्षमता 225 मीट्रिक टन होगी। यह टैंकर मिलने के बाद दिल्ली को आवश्यकता पड़ने पर अब ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत नहीं आएगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। कहीं भी ऑक्सीजन पहुंचाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
दिल्ली सरकार ने आपात स्थिति में ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टेशन के लिए 15 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) टैंकरों की खरीद करने का ऑर्डर दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश के 24 घंटे के अंदर डीटीसी बोर्ड के अध्यक्ष और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की आज बोर्ड बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। यह 15 टैंकर 10, 15 और 20 मीट्रिक टन क्षमता के होंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के नए वेरिएंट और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए आदेशों के मद्देनजर 23 दिसंबर को आपात बैठक की थी। इसके बाद आज डीटीसी बोर्ड की एक आपात बैठक की गई, जिसमें 15 ऑक्सीजन क्रॉयोजेनिक टैंकर्स खरीदने का ऑर्डर जारी किया गया। इन टैंकर्स की कुल क्षमता 225 मीट्रिक टन होगी। डीटीसी इन टैंकरों के संचालन के लिए कर्मचारियों की भर्ती करेगा। एक चालक और एक सहायक को एक टैंकर, आठ घंटे तक संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। इन टैंकर्स के आने से किसी भी आपात स्थिति में दिल्ली के बाहर से ऑक्सीजन की आवश्यकता की पूर्ति और दो शहरों के बीच इसका वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।
बोर्ड बैठक के उपरांत परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर परिवहन विभाग ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। कहीं भी ऑक्सीजन पहुंचने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर डीटीसी बोर्ड की आपात बैठक कर हमने क्रॉयोजेनिक टैंकर खरीदने का आदेश जारी किया है। जल्द ही यह टैंकर दिल्ली को मिल जाएंगे। पिछली लहर के दौरान भी, डीटीसी नियंत्रण कक्ष को ऑक्सीजन वॉर रूम में बदल दिया गया था, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल समीक्षा बैठक के दौरान टैंकर खरीदने के ऑर्डर जारी करने के दिए थे निर्देश
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक कर कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से की जा रही तैयारियों की समीक्षा की थी। वहीं, बीते अप्रैल महीने में आई कोरोना की लहर के दौरान दिल्ली समेत पूरे देश ने ऑक्सीजन की किल्लत का सामना किया। उस दौरान दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन लाने के लिए दिल्ली ने टैंकर की कमी महसूस की। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 15 क्रॉयोजेनिक टैंकर्स खरीदने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में कोई दिक्कत न आए। गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री को तत्काल ये टैंकर खरीदने के आर्डर जारी करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 24 घंटे के अंदर ही डीटीसी की आपात बैठक बुलाई और क्रॉयोजनिक टैंकर खरीदने के आदेश जारी कर दिए गए। बता दें कि दिल्ली में पहले ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता था, लेकिन अब 121 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बननी चालू हो गई है।