नई दिल्ली: पाकिस्तान पर इंडियन एयर स्ट्राइक के बाद देश में हाई अलर्ट भारत सरकार ने सात राज्यों के 27 एयरपोर्ट्स 10 में तक बंद कर दी है 430 नागरिक विमान को रद्द कर दिया है राजस्थान और पंजाब में स्कूलों को बंद कर दिया गया है वही भाई यात्रा स्कूल और कॉलेज पर असर पढ़ने लगा है सरकार ने जम्मू कश्मीर पंजाब राजस्थान सहित सात राज्यों के 27 एयरपोर्ट्स सब 10 में तक बंद किए जाने से अफरैद अफ्रीका माहौल मच गया है हालांकि एयर स्ट्राइक को देखते हुए अत्यतन केंद्र सरकार ने सभी सीमावर्ती राज्यों को निर्देश दिए हैं की सुरक्षा चाक चौपट की जाए कुछ विदेशी एयरलाइंस ने 430 नागरिक उड़ानों को रद्द कर दिया है यह देश की कुल शेड्यूल उड़ानों का 3% है पाकिस्तान में भी 147 फ्लाइट कैंसिल हुई है जानकारी के मुताबिक श्रीनगर जम्मू , ले , चंडीगढ़ ,अमृतसर लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा ,पठानकोट शिमला, धर्मशाला, भुंतर, जैसलमेर, किशनगढ़, जोधपुर मुंद्रा, बीकानेर, जामनगर ,राजकोट, पोरबंदर, ग्वालियर और हिंडन सहित 27 हवाई अड्डे बंद कर दिए सभी एयरपोर्ट पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं एमपी के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट के ऑपरेशन भी बंद कर दिए गए हैं ।