नीति आयोग ने हेल्थ इंडेक्स 2019-20 जारी किया है। इसमें मध्यप्रदेश 19 बड़े राज्यों में 17वां नंबर प्रदेश का है। उसके बाद सिर्फ बिहार और यूपी के नाम हैं। हेल्थ इंडेक्स 2019-20 यह बता रहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में मध्यप्रदेश की स्थिति यूपी-बिहार से मामूली सी बेहतर है। सबसे अच्छी स्थिति केरल की है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और तेलंगाना का नाम है। 19 बड़े राज्यों में यूपी को सबसे अंतिम पायदान मिला है। हालाँकि यूपी ने पिछले साल के मुकाबले सुधार किया है।
नीति आयोग ने आज 2019-20 के लिए राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के चौथे संस्करण को जारी किया है। इस रिपोर्ट को “स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत” शीर्षक दिया गया है। यह राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की रैंकिंग उनके स्वास्थ्य परिणामों में साल-दर-साल क्रमिक प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी व्यापक स्थिति के आधार पर तय करती है।
इस रिपोर्ट का चौथा दौर राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 2018-19 से 2019-20 की अवधि में व्यापक प्रदर्शन और क्रमिक सुधार को मापने और उन्हें रेखांकित करने पर केंद्रित है। इस रिपोर्ट को संयुक्त रूप से नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, सीईओ अमिताभ कांत, अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश सरवाल और विश्व बैंक की वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ शीना छाबड़ा ने जारी किया। इस रिपोर्ट को नीति आयोग ने विश्व बैंक की तकनीकी सहायता और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के गहन परामर्श से विकसित किया है।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो रैंकिंग में हल्का सुधार आया है परन्तु ओवरआल रैंकिंग भाजपा शासित राज्यों से बेहतर है। ओवरआल स्कोर 52.69 था जो की अब 53.97 पर सुधार हुआ है। पूरे चार्ट से समझिये छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट –