बिलासपुर/रायपुर - रेलवे सुरक्षा बल द.पू.म.रेलवे के द्वारा वर्ष 2021 में महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर के नेतृत्व में अपनी जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निर्वहन करते हुए आर.पी.एफ. के द्वारा वर्ष 2021 में रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाकर 655 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व रेलवे संपत्ति के 105 अवैध खरीदार कबाडियों को भी गिरफ्तार किया गया । इन आरोपियों के अवैध कब्जे से कुल लगभग 14 लाख रूपये मूल्य की रेलवे संपत्ति बरामद करने में सफलता मिली । इनके अलावा कोयला चोरो के खिलाफ कडी कार्रवाही करते हुए 116 मामलें डिटेक्ट कर 208 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की गयी । इन आरोपियों के अवैध कब्जे से कुल लगभग 02 लाख रूपये की रेलवे सपप्ति बरामद करने में सफलता मिली । वर्ष 2021 रेलवे सुरक्षा बल द.पू.म.रेलवे के द्वारा पुराने भगोडे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 137 अपराधियों को गिरफ्तारी वारंट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।