सुनो खबर डेस्क I भारतीय रेल्वे ने अब फिर से नया शुल्क शहरी क्षेत्र के रेल्वे स्टेशन पर यात्री से लेना शुरू करने वाला है जिसके लिए रेल्वे मंत्रालय ने सभी जोनल अधिकारियों को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए है जिसके अनुसार लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा के दौरान रेलवे यात्रियों से श्रेणी के आधार पर 10 रुपये से 50 रुपये तक स्टेशन विकास शुल्क (एसडीएफ) लगाने की योजना बना रहा है। बुकिंग के दौरान ट्रेन टिकट में शुल्क जोड़े जाने की संभावना है। नए सिर से विकसित किये जा रहे स्टेशनों के चालू होने के बाद ही शुल्क लगाया जाएगा। यह स्टेशन विकास शुल्क एक नया यात्रियों के ऊपर भार है I लगातार रेल्वे ने हर साल कोई ना कोई नया शुल्क लगाकर यात्रा को महँगा करती जा रही है I वहीँ सीनियर सिटीजन और पत्रकारों के किराया में पहले की तरह कोई रियायत भी नहीं दी गई है I