खरगोन 06 जनवरी 2022। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को को जिले के वृत-खरगोन स के आबकारी दल अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री टीआर गंधारे के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वृत खरगोन स के ग्राम घुगरिया खेडी, गोगावाँ, रसगान्गली, पिपलाई एवं महारैल में कार्यवाही कर वृत प्रभारी ओमप्रकाश मालवीय, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, च के 05 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में 30 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 20 पाव बॉम्बे व्हिस्की विदेशी मदिरा तथा 1800 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट कर एक मोटर साइकिल जप्त भी जप्त की गई। इन प्रकरणों में जप्त मदिरा तथा सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 150000 रुपये है। इस कार्यवाही में वृत के आबकारी आरक्षक मनोहर बुन्देला तथा महिला आरक्षक संता चौहान का सराहनीय योगदान रहा।