भोपालः नए साल 2022 में शिवराज सरकार 80 करोड़ रुपए का अत्याधुनिक जेट प्लेन खरीदने जा रही है I बीते 7 माह से सरकार किराए के प्लेन से काम चला रही है, जिसके किराए पर ही 13 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. नए प्लेन के लिए सरकार फरवरी में आने वाले बजट में राशि का प्रावधान करेगी I वहीं विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरना भी शुरू कर दिया है I कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है I
मोदी ने महँगा हवाई जहाज़ ख़रीदा
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) January 2, 2022
तो
शिवराज पीछे क्यों रहें।
“बड़े मियाँ तो बड़े मियाँ
छोटे मियाँ सुभान अल्लाह” https://t.co/yaVfrFkmfM
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार का पुराना प्लेन सुपर किंग एयर बी-250, बीते साल मई में ग्वालियर रनवे पर क्रैश हो गया था I उसके बाद से ही किराए के प्लेन से सरकार काम चला रही थी I अब सरकार ने नया प्लेन खरीदने का फैसला किया है, जिसके इस साल अप्रैल- मई में आ जाने की उम्मीद है I आपको बता दें कमलनाथ सरकार में दिया गया ऑर्डर शिवराज सरकार में delivery हुआ था नया प्लेन जिसमें शिवराज ने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन की यात्रा इसी नए प्लेन से की थी जिसका insurance भी शिवराज के कार्यकाल में नहीं हुआ था और ग्वालियर में क्रैश हो गया था I
MP cuts budget by 12%, health departments lose Rs 403 crore amid Covid fight
— Mahua Moitra Fans (@MahuaMoitraFans) August 26, 2020
Read more: https://t.co/fLJGICDcQA
CM Shivraj Singh purchases a 65 crore worth plane for himselfhttps://t.co/oeh605d27i pic.twitter.com/y7wADTf5AH