मुंगावली। मैं डॉ योगेंद्र सिंह और पत्नी नीलिमा सिंह दोनों चिकित्सक के पद पर नियुक्त है। हमारे सरकारी आवास को एसडीएम द्वारा खाली करने को लेकर नोटिस दिया जा रहा है जबकि हम दम्पति चौबीस घंटे मरीजों के लिए उपलब्ध रहते है। जबकि जिन चिकित्सक का अस्पताल से कुछ दूरी पर निजी मकान है उनसे सरकारी आवास खाली नहीं कराया जा रहा है। ये गुहार लगाते हुए चिकित्सक दम्पति ने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। चिकितसक दम्पति जिस सरकारी आवास का उपयोग कर रहे है वो मुंगावली के सिविल अस्पताल में बाने वाली लैब के रास्ते में आ रहा है जिसे तोड़कर नया रास्ता बनाया जायेगा। उन्ही के सरकारी आवास को तोड़कर पुरानी बिल्डिंग और नयी बिल्डिंग को जोड़ा जायेगा। शासन की इस कार्यवाही और नया सरकारी आवास नहीं मिलने के कारण चिकित्सक दम्पति ने एसडीएम द्वारा आवास खाली करने के नोटिस को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर तक अपनी गुहार लगायी है जिसपर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से चिकित्सक दम्पति परेशान है।

दोनों दम्पति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जिन चिकित्सको के निजी आवास है उनसे खाली कराकर उन्हें सरकारी आवास कि सुविधा प्रदान की जाये