डिस्को बीट्स के सरताज संगीतकार ने 69 साल की उम्र में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिरी का मंगलवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. बप्पी लाहिरी ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं I
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिड़ी का मंगलवार की रात को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी. प्यार से बप्पी दा नाम से जाने जाने वाले संगीतकार 69 वर्ष के थे. वो जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे. क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया कि बप्पी दा पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे. उनके फेफड़ों में खराबी आ गई थी I
डॉक्टर ने बताया कि ’18 दिन आईसीयू में रहने के बाद जब सब पैरामीटर नॉर्मल हो गए तब सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई. उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन रात 11 बजे के करीब उनका निधन हो गया.’ डॉक्टर ने बताया कि बप्पी दा को कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं. मंगलवार की रात को उनका निधन OSA (obstructive sleep apnea) से हो गया I
लहरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सहित अनेक राजनीतिक और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक महान कंपोजर बताया
फिल्म चलते चलते,शराबी, सुरक्षा, डिस्को डांसर, लहू के दो रंग, कसम पैदा करने वाले की, द डर्टी पिक्चर, सहित अनेक फिल्मों में बप्पी लहरी ने अपना बेहतरीन संगीत दिया
उनका अंतिम कंपोज गीत 2020 में आई फिल्म बागी 3 के लिए “भंकस” था I
मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी जी के निधन का समाचार दुखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 16, 2022
उनका जाना संगीत की दुनिया की बड़ी क्षति है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार, चाहने वालों को हिम्मत दें। ॐ शांति: