नई दिल्ली में शूट के दौरान IAS गौरव द्विवेदी सलमान खान से एक होटल में मिले, उन्होंने छत्तीसगढ़ की फिल्म पॉलिसी के बारे में सलमान खान को बताया और फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन मिलाया। फोन की दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे और इधर, सलमान खान। सलमान खान ने छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए कहा कि जल्द ही फिल्म का कोई सीन या गाना शूट करने की प्लानिंग वह छत्तीसगढ़ में कर सकते हैं और इसे लेकर वह अपनी टीम से डिस्कस जरूर करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सलमान खान का अभिवादन स्वीकारते हुए उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में पूछताछ की। सलमान खान ने बताया कि वह टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई फिल्म पॉलिसी से बॉलीवुड की टीम को यहां फिल्म शूट करने में काफी आसानी होगी। सलमान खान को मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया , जिसे बेहद खुशी से सलमान खान ने स्वीकारा और जल्द ही समय निकालकर छत्तीसगढ़ का दौरा करने का आश्वासन दिया।
सलमान और कैटरीना राष्ट्रीय राजधानी में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे थे। आगामी एक्शन थ्रिलर को तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया सहित कई देशों में प्रमुखता से शूट किया गया है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं। टाइगर 3 में, सलमान रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) एजेंट अविनाश सिंह राठौर उर्फ टाइगर की अपनी भूमिका को फिर से निभाते नजर आएंगे.