बिलासपुर– पीएम नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बिलासपुर रेलवे हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल के 12वीं के दो छात्र ए श्रीधर शर्मा और मनीष साहिस भी शामिल हुए। दोनो छात्र आर्ट्स के स्टूडेंट हैं। छात्रों ने यहां वर्चुअल माध्यम से सीधे पीएम मोदी से परीक्षा पर चर्चा किया और अपने सवाल पूछे। छात्र ए श्रीधर शर्मा ने कार्यक्रम में बेहतर परिणाम नहीं आने की स्थिति में इस निराशा से निकलने का मंत्र पीएम मोदी से लिया।परीक्षा पे चर्चा के बाद बच्चो में काफी खुशी थी पीएम के सुन कर। बच्चो ने बताया कि पीएम ने काफी अच्छे टिप्स दिए परीक्षा को लेकर। उन्होंने बताया कि कैसे परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। रिफ्रेंसेस पढ़ते रहना लगातार किताबो को पढ़ते रहना पीएम ने बच्चो को बताया की स्ट्रेस कैसे कंटोल करना है। परीक्षा के समय आत्मविश्वास बनाए रखना है गबराहट को कन्ट्रोल करना पेपर में आए प्रश्न को अच्छे से पढ़कर जवाब देना ये सब टिप्स से बच्चो को पीएम से काफी प्रेरणा मिली।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन उपरांत राजभवन पहुंचे विद्यार्थियों से बात की। उन्होंने विद्यार्थियों को आनंद और उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल होने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को आत्मसात् करने को कहा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के विचारों का अनुकरण करने से निश्चित ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे और तनाव मुक्त होकर जीवन की सभी परीक्षाओं में सफल होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने बच्चों के आग्रह पर उन्हें ऑटोग्राफ दिया और उनके राजभवन परिसर के भ्रमण की व्यवस्था की।