रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाए जाने की घोषणा की I प्रमाण पत्र मिलने के तीन घण्टे के भीतर ही जिला बनाने के वायदे को मुख्यमंत्री ने पूरा किया I जैसे ही सूचना मिली कि कॉंग्रेस उपचुनाव जीत गई है मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रशासन को जिला बनाने की कार्यवाही को पूरा करने के तत्काल निर्देश दे दिए I
छत्तीसगढ़ का 33 वां जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई होगा जिसका राजपत्र प्रकाशन का भी काम शुरू कर दिया गया है I
मुख्यमंत्री ने साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालबांधा को उप तहसील बनाने का भी ऐलान किया है I
उपचुनाव के घोषणा पत्र में कॉंग्रेस ने इसे शामिल किया था I
मुख्यमंत्री भूपेश के सवा तीन साल के कार्यकाल में अब तक पांच नये जिले बन चुके है I
मैं अभी और इसी वक्त खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की घोषणा करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 16, 2022
साथ ही अब साल्हेवारा पूर्ण तहसील और जालबांधा उप तहसील बनेगी।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई छत्तीसगढ़ का 33 वां जिला होगा।#जो_कहा_सो_किया
17 अप्रैल से पहले ही वादा पूरा हुआ। https://t.co/aWfe1zeCp4
आपने भरोसा जताया है, हम निभाएँगे.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 16, 2022
धन्यवाद खैरागढ़.#जो_कहा_सो_किया pic.twitter.com/W7e2vI7a2T