गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 12 मई 2022/ जिले में संचालित तीनों स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा, पेण्ड्रा एवं मरवाही में विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया प्रशासनिक अधिकारियों, जिला कार्यालय के प्रतिनिधियों, अविभावकों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। सेमरा में 130, पेण्ड्रा में 145 एवं मरवाही में 120 इस तरह कुल 395 बच्चों का चयन प्रवेश के लिए किया गया। इस वर्ष शासन द्वारा इन विद्यालयों में प्रत्येक कक्षाओं में सीट संख्या 40 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस निर्णय से पालको में अपने बच्चों के प्रवेश को लेकर अत्यधिक उत्साह था एवं रिक्त सीट से कई गुने अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट के 50 प्रतिशत सीट पर छात्राओं, 25 प्रतिशत सीट पर बी.पी.एल. एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चे एवं 25 प्रतिशत सीट पर शेष अन्य बच्चों का पारदर्शी तरीके से नियमानुसार चयन किया गया है।
चयन प्रक्रिया में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश और मुख्यमंत्री श्री बघेल के घोषणा के अनुसार महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी से दिवंगत पालको के आश्रितो एवं राज्य में पूर्व से चल रहे शासकीय अंग्रेजी माध्यम 152 प्राथमिक तथा 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र- छात्राओं को कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्राथमिकता से प्रवेश दिया गया है। चयन प्रक्रिया के दौरान मरवाही में विधायक डॉ के. के. ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री देव सिंह उईके, नायब तहसीलदार श्री प्रशांत गुप्ता, नोडल अधिकारी (पी.एल.ए.) श्री मुकेश कोरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के. आर. दयाल एवं सेजेस प्राचार्य श्री शैलेन्द्र अग्निहोत्री, पेण्ड्रा में तहसीलदार श्री शेषनारायण जायसवाल, सहायक परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) श्री लखन लाल जाटवर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन साहू एवं प्राचार्य सेजेस पेण्ड्रा श्री व्ही के वर्मा और सेमरा में श्री प्रफुल्ल रजक, सहायक जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय वर्मा एवं सेजेस गौरेला प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी उपस्थित थे।